मुम्बई। रणवीर सिंह इन दिनों दिग्गज निर्देशको के साथ काम कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसे फ़िल्म निर्देशक की फ़िल्म में काम करने के लिए सहमति दे दी, जिसने इससे पहले कभी कोई फ़िल्म नहीं बनाई। रणवीर सिंह को गुजराती रंगमंच से जुड़े रहे दिव्यांग ठक्कर की लिखी स्क्रिप्ट इतनी ज़्यादा पसंद आ गई कि उन्होंने न सिर्फ उनकी कहानी पर काम करने के लिए सहमति दे दी, बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी उनको ही दे दी।
ये फ़िल्म यशराज फिल्म्स के बैनर में बनेगी और निर्माण की कमान मनीष शर्मा संभालेंगे। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म बैंड बाजा बारात से रणवीर सिंह के करियर की शुरुआत हुई थी। सोमवार को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में इस फ़िल्म की जानकारी देते हुए इसकी कहानी को अदभुत बताया। रणवीर सिंह इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में करेंगे। इन दिनों रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म 83 की तैयारियों में व्यस्त हैं।
कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही ये फ़िल्म 1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम पर बन रही है। रणवीर सिंह इस फ़िल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। इस फ़िल्म के अलावा उनकी आनेवाली नई फ़िल्मों में करण जौहर के निर्देशन में शुरु होने जा रही फ़िल्म तख़्त का नाम शामिल है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि तख़्त की शूटिंग टाल दी गई है। इसका कारण बताया गया है कि करण की टीम फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुज
This post has already been read 8080 times!