रानू मंडल की बायोपिक फाइनल, ये एक्ट्रेस निभाएंगी रोल

मुंबई। टैलेंट किसी को कहां से कहां पहुंचा सकता है, इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं रानू मंडल. एक दौर था जब वो राणाघाट के रेलवे स्टेशनों और सड़कों पर घूम-घूम कर गाना गाती थीं और पेट पालती थीं. वहीं अब रानू स्टार बन चुकी हैं. एक वीडियो ने रानू को रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. हिमेश रेशमिया की मदद से रानू मंडल ने बॉलीवुड में डेब्यू भी कर लिया है.

रानू को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब उन पर बायोपिक भी बनने जा रही है. वहीं इस बायोपिक में रानू मंडल के रोल के लिए एक मशहूर एक्ट्रेस को ऑफर भी दिया जा चुका है. अगर कहें कि रानू मंडल के सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं तो गलत नहीं होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक रानू की जिंदगी पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की जा रही है. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल, रानू की जिंदगी पर फिल्म बना सकते हैं.इसके साथ ही इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस रानू मंडल का किरदार निभाएंगी ये भी तय कर लिया गया है.

साउथ और बांग्ला सिनेमा की जानी- मानी एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती को ये रोल ऑफर किया गया है. सुदीप्ता चक्रवर्ती ने बताया है कि ‘मुझे फिल्म ऑफर हुई है. हालांकि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मैं तय करूंगी मैं इस फिल्म में काम करुंगी या नहीं’.बताया यहां तक जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल ने रानू की जिंदगी से जुड़ी हर एक बात के बारे में जानकारी लेना भी शुरू कर दिया है, वो इस सिलसिले में रानू की बेटी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

This post has already been read 6492 times!

Sharing this

Related posts