सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे रणजीत सावरकर

मुंबई । वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि विवादित टिप्पणी को लेकर वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करेंगे। इसके लिए उन्होंने भोईवाड़ा की अदालत में आवेदन भी किया है। 
रणजीत सावरकर ने रविवार को बताया कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर सरकार से कांग्रेसी मंत्रियों को निकालने की भी मांग करेंगे। यदि कांग्रेस के मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से निकाले जाने के बाद उनकी सरकार को कोई समस्या हुई तो भाजपा उनको समर्थन देगी।

उन्होंने कहा कि उनके दादा वीर सावरकर पर राहुल गांधी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कहीं भी धरना-प्रदर्शन कर कानून-व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास न किया जाए। वीर सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से कभी भी माफी नहीं मांगी थी। राहुल गांधी गलतबयानी कर उनके दादा की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि शनिवार को राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस की रैली में कहा था उनके बयान रेप इन इंडिया पर वह माफी नहीं मांगेंगे। उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। राहुल के इस बयान पर शिवसेना और भाजपा समेत पूरे देश के सावरकर के विचारों के समर्थक नाराज हो गए हैं।

This post has already been read 6393 times!

Sharing this

Related posts