रांची। रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस केंद्र में छुट्टी नहीं मिलने पर एक पुलिसकर्मी ने हवाई फायरिंग कर विरोध जताया। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार सिपाही संजय खाका ने नशे में अपने इंसास राइफल से हवाई फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर सभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। बताया जाता है कि सिपाही बीते नौ माह से सस्पेंड है और उसका वेतन भी नहीं मिला है। कई बार सिपाही ने इस बात का जिक्र सार्जेंट में मेजर से की थी लेकिन मेजर हर बार डांट फटकार कर सिपाही को भगा देता था। हालांकि इससे पूर्व भी मेजर पर कई आरोप लगे हैं। पूछताछ में सिपाही ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। उसके अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव जाना था लेकिन आवेदन देने के बाद भी सार्जेंट उसे छुट्टी नहीं दिए थे। इसी बात से नाराज होकर वह अंधाधुंध हवाई फायरिंग कर विरोध जताया। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों को रहने खाने की भी सही से व्यवस्था नहीं है। टेंट में खाना-बदोश की जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। मेस में खाना भी सही से नहीं मिलता। इसके बाद भी सारी बातों को बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन घर में बीमारी या कोई घटना घट जाती है, तब भी छुट्टी नहीं दी जाती। इस कारण अधिकतर सिपाही मेजर के खिलाफ आक्रोश में रहते हैं।
This post has already been read 8041 times!