रांची। राजधानी रांची में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे कुशल और अर्द्धकुशल कामगारों को दैनिक रोजगार के लिए अब चौक-चौराहों पर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और न ही घर के छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए राजधानीवासियों को संबंधित क्षेत्र के मैकेनिक और स्पेश्लिस्ट को खोजने में मशक्कत करनी होगी।
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द करता (कार्य और रोजगार, तकनीकी आधार) एप आधारित सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत सभी कुशल व अर्द्धकुशल कामगारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां से उन्हें ऑनलाइन वर्क डिमांड मिलेगी। वहीं ग्राहकों को भी किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञों को खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी।
करता एप पर जाकर लोग अपनी आवश्यक्ता के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की डिमांड रख सकते हैं। इसके तुरंत बाद करता के कॉल सेंटर से संबंधित क्षेत्र के कामगार या एजेंसी को डिमांड विद लोकेशन भेजी जाएगी। उसके बाद प्रतिनिधि संबंधित उपभोक्ता के घर जाकर उसकी समस्या का समाधान करेगा।
दरअसल दैनिक जीवन में आए दिन लोगों को कारपेंटर, पेंटर, रसोइया, लॉन्ड्री मैन, वासर मैन, मिल्क मैन, हाउसकिपिंग सर्विसेज, सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रिसियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, प्लंबर, राज मिस्त्री इत्यादि की जरुरत पड़ती है। उसके बाद लोग इधर-उधर भटकने लगते हैं। वहीं ऐसे कामगार दैनिक कार्य के लिए सड़कों, दुकानों व चौक चौराहों का चक्कर काटते हैं। वैसे में ये एप दोनों के बीच एक सामंजस्य का काम करेगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित हो पाएगा कि उपभोक्ता वास्तविक दर पर काम करा सके, तो कामगार को भी उचित मेहनताना मिले।
प्रथम चरण में कुछ सीमित सर्विस प्रोवाइडर के साथ स्मार्ट सिटी इस सेवा को दो अक्टूबर तक शुरू कर सकता है। भविष्य में जैसे-जैसे लोगों की जिन-जिन क्षेत्रों में डिमांड बढ़ेगी और उस क्षेत्र में काम करनेवाले कामगारों की उपलब्धता के आधार पर सेवा क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। कामगारों और कामगार उपलब्ध करानेवाली एजेंसियों का निबंधन शुरू हो गया है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग रांची स्मार्ट सिटी की वेबसाइट https://smartranchi.jharkhand.gov.in से करता का आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के दफ्तर ( रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लि.,भू-तल, एफएफपी 100 प्रशासनिक भवन, धुर्वा, रांची, झारखंड-834002 ) को रजिस्टर्ड डाक से या हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। किसी भी प्रकार की परेशानी पर इच्छुक व्यक्ति या एजेंसी इस फोन नम्बर 0651-2446666 पर संपर्क कर सकता है। अबतक बड़ी संख्या में लोग इस सर्विस को लेकर निबंधन करा चुके हैं। निबंधन पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
राजधानी रांची में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे कुशल और अर्द्धकुशल कामगारों को दैनिक रोजगार के लिए अब चौक-चौराहों पर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और न ही घर के छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए राजधानीवासियों को संबंधित क्षेत्र के मैकेनिक और स्पेश्लिस्ट को खोजने में मशक्कत करनी होगी।
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द करता (कार्य और रोजगार, तकनीकी आधार) एप आधारित सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत सभी कुशल व अर्द्धकुशल कामगारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां से उन्हें ऑनलाइन वर्क डिमांड मिलेगी। वहीं ग्राहकों को भी किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञों को खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी।
करता एप पर जाकर लोग अपनी आवश्यक्ता के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की डिमांड रख सकते हैं। इसके तुरंत बाद करता के कॉल सेंटर से संबंधित क्षेत्र के कामगार या एजेंसी को डिमांड विद लोकेशन भेजी जाएगी। उसके बाद प्रतिनिधि संबंधित उपभोक्ता के घर जाकर उसकी समस्या का समाधान करेगा।
दरअसल दैनिक जीवन में आए दिन लोगों को कारपेंटर, पेंटर, रसोइया, लॉन्ड्री मैन, वासर मैन, मिल्क मैन, हाउसकिपिंग सर्विसेज, सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रिसियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, प्लंबर, राज मिस्त्री इत्यादि की जरुरत पड़ती है। उसके बाद लोग इधर-उधर भटकने लगते हैं। वहीं ऐसे कामगार दैनिक कार्य के लिए सड़कों, दुकानों व चौक चौराहों का चक्कर काटते हैं। वैसे में ये एप दोनों के बीच एक सामंजस्य का काम करेगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित हो पाएगा कि उपभोक्ता वास्तविक दर पर काम करा सके, तो कामगार को भी उचित मेहनताना मिले।
प्रथम चरण में कुछ सीमित सर्विस प्रोवाइडर के साथ स्मार्ट सिटी इस सेवा को दो अक्टूबर तक शुरू कर सकता है। भविष्य में जैसे-जैसे लोगों की जिन-जिन क्षेत्रों में डिमांड बढ़ेगी और उस क्षेत्र में काम करनेवाले कामगारों की उपलब्धता के आधार पर सेवा क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। कामगारों और कामगार उपलब्ध करानेवाली एजेंसियों का निबंधन शुरू हो गया है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग रांची स्मार्ट सिटी की वेबसाइट https://smartranchi.jharkhand.gov.in से करता का आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के दफ्तर ( रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लि.,भू-तल, एफएफपी 100 प्रशासनिक भवन, धुर्वा, रांची, झारखंड-834002 ) को रजिस्टर्ड डाक से या हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। किसी भी प्रकार की परेशानी पर इच्छुक व्यक्ति या एजेंसी इस फोन नम्बर 0651-2446666 पर संपर्क कर सकता है। अबतक बड़ी संख्या में लोग इस सर्विस को लेकर निबंधन करा चुके हैं। निबंधन पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
This post has already been read 6728 times!