Indane, New Scheme रांची | इंडेन के द्वारा जल्द सुरु होगी, शहर के गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग के बाद समय पर गैस सिलिंडर मिल सके, इसके लिए पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय ने नयी पहल की है. अपने उपभोक्ताओं के लिए इंडेन एजेंसी नयी सुविधा शुरू करने जा रही है. गैस एजेंसी की रेटिंग के आधार पर ग्राहक संबंधित किसी भी गैस एजेंसी से रिफिल बुक कर सकेंगे. वर्तमान में इंडेन के ग्राहक इंडेन की ही अन्य गैस एजेंसी से गैस ले पायेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा रांची के अलावा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव और पुणे में शुरू की जा रही है. अगले सप्ताह से यह सुविधा रांची में शुरू हो जायेगी.
इसे भी देखे …..
डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन || Petrol Price Hike || Congress || BJP
“जाम छलकाते” पीसीआर 10 के पुलिसकर्मी
गैस एजेंसियों की मैपिंग पिन कोड के आधार पर की गई
गैस कंपनी ने संबंधित एरिया के पिन कोड के आधार पर गैस एजेंसियों की मैपिंग की गई है. मतलब यह है कि 834001 पिन कोड में संबंधित कंपनी की जितनी भी गैस एजेंसियां हैं, वहा से ग्राहक गैस सिलिंडर ले सकेंगे. इसके लिए हर एजेंसियों ने ग्राहकों के पिन कोड की भी मैपिंग का काम पूरा कर लिया है.
डिलिवरी के आधार पर रेटिंग
यहाँ गाहको को सोचना है की वे किस गैस एजेंसी से बोकिग करते है. जिस गैस एजेंसी का फाइव स्टार रेटिंग है, वह दो दिन के भीतर गैस सिलिंडर की डिलिवरी कर रही है. वहीं फोर स्टार रेटिंग का मतलब चार दिन, थ्री स्टार का मतलब छह दिन, टू स्टार का मतलब आठ दिन और वन स्टार का मतलब आठ दिनों से अधिक समय में गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने है.
This post has already been read 13151 times!