देवघर। आसनसोल मंडल रेल के मॉडल स्टेशन जसीडीह पर रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन के रुकते ही एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना रेल राजकीय पुलिस थाना जसीडीह को दी गयी।
अवर निरीक्षक मंगल देव उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन के एसी बोगी के बी1 के बर्थ नंबर 48 से शव बरामद किया। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक का नाम राकेश कुमार (40) गंगारामपुर थाना पथरगामा जिला गोड्डा के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में दुमका में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे। चुनाव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रांची आए थे। अवर निरीक्षक उरांव ने घटना के संबंध में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि इनकी मौत का कारण क्या है।
This post has already been read 6539 times!