रांची जिला फुटबॉल टीम घोषित, सोमरा बने कप्तान

रांची। धनबाद में खेले जा रहे अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए छोटा नागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) रांची ने गुरुवार को टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान सोमरा मुंडा को सौंपी गई है। टीम की घोषणा कोच प्रभाकर मिश्रा और लुईस टोपनो ने की। रांची अपना पहला मैच 07 सितंबर को खेलेगी। इस मौके पर सीएए के उपाध्यक्ष आसिफ नईम, सेक्रेट्री हलीम उद्दीन, विजय किस्पोट्टा, लाल आर एन शहदेव और चारो उरांव मौजूद थे। सीएए के उपाध्यक्ष आसिफ नईम ने बताया कि टीम में सोमरा मुंडा (कप्तान), मनोज तिर्की (उप कप्तान), रेमंड लकड़ा, अंकित कुजूर, उज्ज्वल हीरो, प्रकाश मुंडा, अमित नायक, रोहन कच्छप, जेवियर लकड़ा, रोहन कच्छप,(2), अगमलाल मुंडा, अश्विन पूर्ति, जॉय टोप्पो, विनोद मरांडी, राहुल कोया, अल्बर्ट बिहान, बबलू कच्छप, रॉबर्ट कच्छप, लुईस टोपनो (कोच), आरके सेनापति (मैनेजर) और अतिरिक्त खिलाड़ियों में सावन लकड़ा, उपेंद्र हजाम, ज्ञान तिर्की, परवीन कच्छप और अंकित होरो शामिल हैं।

This post has already been read 8595 times!

Sharing this

Related posts