Ranchi : 35वां दीक्षांत समारोह रांची विवि का 4 फरवरी को, 79 को मिलेगा गोल्ड मेडल

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह चार फरवरी को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ठ सभागार में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत 11.30 से होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे। यह जानकारी सोमवार को कुलपति सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में रांची विवि की कुलपति प्रो कामिनी कुमार ने दी।

Jharkhand : सरकार बजट पेश कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेगी : हेमन्त सोरेन

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 79 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। इसके अलावा 24372 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी। इनमें 106 पीएचईडी विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी की जा रही है। दीक्षांत समारोह के लिए सिंडिकेट से दस लाख 50 हजार रूपये का बजट पास हुआ है।

क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर रांची विवि के कर्मचारी और शिक्षक दस से 12 घंटे काम कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह कोविड -19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जायेगा। प्रेसवार्ता में मुकुंद चंद मेहता, डॉ प्रीतम कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 44020 times!

Sharing this

Related posts