राजधानी के सबसे बड़ा हॉस्पिटल रिम्स के डॉक्टर कलमबंद हड़ताल पर चले गए

राँची : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के पीजी डॉक्टर कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। लगभग 16 रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर हैं। वहीं 400 से ऊपर के पीजी डॉक्टर इनके हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं । वहीं पीजी डॉक्टरों ने इसकी सूचना रिम्स निदेशक को दे दी पीजी डॉक्टरों का कहना है कि रिम्स का सिटी स्कैन पिछले 7 महीने से खराब है। खराब होने के कारण हमें बैठे रहना पड़ता है। मरीजों की सेवा नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि जब जांच ही नहीं होगी तो पीजी डॉक्टर क्या सीखेंगे। वहीं हड़ताल का समर्थन कर रहे रिम्स के पीजी डॉक्टरों का कहना है कि जनहित में हम चिकित्सकों के हित में जरूरी है कि मेडाल और हैल्थमैप जो रिम्स में कार्यरत है इनको तत्काल हटाया जाए।

This post has already been read 14067 times!

Sharing this

Related posts