नई दिल्ली। राज्यसभा ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को संसद के चालू सत्र में भाग न ले सकने के लिए अनुमति दे दी। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार पूर्वाह्न सदन को सूचित किया कि जेटली की ओर से उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह बीमार होने के कारण चिकित्सा उपचार में हैं। इस कारण वह सदन की कार्यवाही में भाग लेने में असमर्थ हैं।
सभापति ने 26 जुलाई अथवा चालू सत्र की समाप्ति तक जेटली को सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी।
उल्लेखनीय है कि अपने अस्वस्थता के कारण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में शामिल होने में अपनी असमर्थता व्यक्त की थी। उन्होंने राज्यसभा में नेता सदन का पद भी छोड़ दिया था जिसके बाद थावरचंद गहलोत को सदन का नेता नियुक्त किया गया था।
This post has already been read 7800 times!