नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ
चार्टर्ड अकाउंट (आईसीएआई) के छात्रों की अपनी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच किए
जाने की मांग का समर्थन किया है। राहुल ने अन्य राजनीतिक दलों से भी छात्रों के
समर्थन के लिए आगे आने को कहा है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी
के छात्रों का कहना है कि उनकी उत्तर पुस्तिका को ठीक से नहीं जांचा गया है और वह
दोबारा जांच किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली स्थित संस्थान के मुख्यालय के
बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट
कर कहा कि देशभर के करीब 12 लाख सीए के छात्र आईसीएआई से अपनी उत्तर पुस्तिका की
दोबारा जांच कराए जाने के अधिकार की मांग कर रहे हैं। ऐसा देखने में आया है कि
बड़े स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी हुई है। छात्रों की मांग जायज है
और इसका सभी राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन किया जाना चाहिए।
This post has already been read 7817 times!