भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से ‘राफेल और चौकीदार’ से जुड़े मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद आम जनता से माफी मांगने की मांग को लेकर आज यहां प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और अनेक प्रदेश पदाधिकारियों ने यहां रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित भी किया।
श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर ‘चौकीदार’ संबंधी नारे लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। श्री शर्मा ने कहा कि श्री गांधी को लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने जवाब दे दिया था और अब इस मामले से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले से साफ हो गया है कि राफेल मामले में लगाए गए सभी आरोप असत्य थे। इसलिए अब श्री गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ अदालत में माफी मांगने से बात नहीं बनेगी। राज्य के अन्य जिलों में भी भाजपा की ओर से इस तरह के प्रदर्शन किए जाने की सूचनाएं यहां मिली हैं।
This post has already been read 6096 times!