नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान के हाथों में खेल रहे हैं और उनके बयान को पड़ोसी देश संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने मन से नहीं अपितु परिस्थिति के कारण आज अपने बयान से पलट गए हैं। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से मांग की कि वह अपने गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए देश से माफी मांगें।
बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने अपनी हरकतों से देश को शर्मसार किया है। जिस प्रकार राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में टिप्पणियां कीं, वे निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है और वहां से हिंसा और लोगों के मरने की रिपोर्ट भी आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि राहुल गांधी के पास इस तरह की जानकारियां कहां से मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान को सबूत बनाते हुए पाकिस्तान ने यूएन में एक पेटिशन लगाई है। ये राहुल का दिवालियापन तो है ही, साथ ही कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति भी है। उन्होंने कहा कि इस बयान से जब देशभर के लोगों का गुस्सा सामने आया तो राहुल गांधी को आज बयान से यू-टर्न लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर की जो सोच है, वही कांग्रेस की असली सोच है। सोच का दर्शन राहुल गांधी के इस बयान में दिखा है। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों को देश से मांफी मांगनी चाहिए।
This post has already been read 7956 times!