धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रघुवर सरकार के पांच साल की विफलताओं को लेकर सोमवार को जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक आक्रोश रैली निकाली।पूर्व मंत्री मथुरा महतो के नेतृत्व में निकाली गयी आक्रोश रैली में झामुमो कार्यकर्ताओं ने रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
रैली के बाद पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने पत्रकारोंं के समक्ष दावा किया कि पांच साल में रघुवर दास की सरकार ने प्रदेश के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है। यह सरकार गरीब विरोधी है। इस तरह के कार्यक्रम से पार्टी हमेशा सरकार का विरोध करती रहेगी। आक्रोश रैली में मुख्य रूप से जिला सचिव पवन महतो, पैगाम अली, जगदीश चौधरी, अल्लाउद्दीन अंसारी, नीलम मिश्रा, मीना हेम्ब्रम, डोरा मंडल, प्रतिमा मरांडी आदि अन्य शामिल थे।
This post has already been read 8676 times!