मुंबई। प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और निर्देशक रमिन बहरानी व टीम से जुड़े अन्य सदस्य आजकल अपनी आगामी नेटफ्लिक्स परियोजना ‘द व्हाइट टाइगर’ की पटकथा के टेबल रीड सत्र (चर्चा) में शामिल हो रहे हैं। प्रियंका फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ को प्रमोट करने के लिए भारत में हैं, जो कि 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सत्र की तस्वीरें साझा की, जिसमें वे सह-अभिनेता राजकुमार राव और आदर्श गौरव और निर्देशक बहरानी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए शीर्षक में लिखा, “द व्हाइट टाइगर की पटकथा पर चर्चा का पहला दिन। शूट के लिए इंतजार नहीं कर सकती..।”
सोमवार को, राजकुमार ने ट्विटर पर लिखा, “इन सर्वोच्च प्रतिभाशाली लोगों के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं सकता। प्रियंका चोपड़ा, रमिन बहरानी, आदर्श गौरव और मुकुल देवड़ा।” बहरानी की फिल्म अरविन्द अडिगा के मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
This post has already been read 7391 times!