काठमांडू। नेपाल में एक निजी एयरलाइन के एक छोटे विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद उसने काठमांडू हवाईअड्डे पर सोमवार को आपात लैंडिंग की। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) के अधिकारियों ने बताया कि सीता एयर के विमान में केवल चालक दल के सदस्य मौजूद थे। किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है। विमान लुकला जा रहा था जिसे माउंट एवरेस्ट का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। टीआईए के प्रबंध निदेशक राज कुमार छेत्री ने कहा कि विमान ने काठमांडू में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर आपात लैंडिंग की। पायलट ने विमान के इंजन के काम न करने की सूचना दी थी। अधिकारियों ने बताया कि फिर से उड़ान भरने की अनुमति दिए जाने से पहले विमान की जांच होगी।
This post has already been read 5519 times!