गणेशोत्सव पर प्रधानमंत्री की मुंबई को मेट्रो कॉरिडोर की सौगात

  • -19 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास, मेक इन इंडिया के तहत बने मेट्रो कोच का उद्घाटन

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गणपति उत्सव के बीच मुंबई की जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 19 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन और मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इसके अलावा मेट्रो का विजन डॉक्युमेंट भी जारी किया। इस दौरान ‘मेक इन इंडिया’ के निर्मित मेट्रो कोच का भी उद्धाटन किया। इसका निर्माण भारत अर्थ मूवर्स ने किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेट्रो में सफर किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने विले पार्ले स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर पहुंचे। वहां गणपति बप्पा की विधि-विधान से पूजा की। प्रधानमंत्री शनिवार रात बेंगलुरु में इसरो सेंटर से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद पूर्वाह्व मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया।

This post has already been read 7988 times!

Sharing this

Related posts