रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गेट्स फ़ाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह भारत को स्वच्छता और स्वच्छता में सुधार करने में मिली सफलता के लिए एक बड़ी मान्यता है। प्रधानमंत्री के प्रयासों ने स्वच्छ भारत को एक आंदोलन बनाया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित करने पर बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में भी प्रधानमंत्री के इस अभियान को आंदोलन बनाकर कार्य किया जा रहा है। अब राज्य का गांव-गांव, शहर शहर स्वच्छता के मामले में आदर्श बनने की ओर बढ़ रहा है।
This post has already been read 6015 times!