पाक को वार्ता नहीं शुभकामना संदेश का जवाब दिया था : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने भारत की ओर से पाकिस्तान को वार्ता का ऑफर देने से जुड़ी पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है प्रधानमंत्री ने केवल शुभकामना संदेश का जवाब दिया था और यह एक सामान्य राजनयिक प्रक्रिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही इस बात को रेखांकित कर चुके हैं कि भारत अपने पड़ोसी देशों से सामान्य एवं सहयोगात्मक संबंध चाहता है। इसके लिए जरूरी है कि आपस में आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त विश्वास का वातावरण पैदा हो।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार तय राजनयिक परंपरा के तहत प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों से प्राप्त बधाई संदेशों का जवाब दिया है। अपने संदेशों में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि भारत पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य और सहकारी संबंध चाहता है।

मंत्रालय के अनुसार अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त विश्वास का वातावरण बनाना जरूरी है। विदेश मंत्री ने ‘आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण’ की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया ने शुभकामना संदेशों के जवाब में भारत की ओर से भेजे गए संदेश का गलत अर्थ निकालते हुए इसे भारत की ओर से वार्ता की पहल बताया था। इस पर विदेश मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में यह स्पष्टीकरण जारी किया है।

This post has already been read 7430 times!

Sharing this

Related posts