धनबाद झरिया : के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत बरारी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी गई गैस चूल्हा अचानक फट गई , इस घटना में गृहणी सोनी बाल बाल बच गई
घटना को लेकर पीड़ित सोनी की मानें तो सुबह के वक्त प्रधानमंत्री द्वारा दी गई उज्ज्वला योजना के गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी ,सभी काम सुचारू रूप से चल रहा था ,घर के बच्चे किचन के पास ही खाना खा रहे थे ,
इस दौरान मोबाइल में पति का फोन आ गया , फोन रिसीव करने के लिए सोनी बच्चे को लेकर दूसरे कमरे में चली गई ,कुछ देर बाद अचानक किचन में जोरदार धमाका हुआ ,धमाके के कारण घर के सभी लोग डर से सड़क पर आ गए ,धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सोनी के घर के पास इकट्ठा हो गए ,
कुछ देर बाद पड़ोस के लोग सोनी के किचन के अंदर प्रवेश किया ,किचन के अंदर प्रवेश करते ही देखा कि गैस चूल्हा फट चुका है और घर का सामान बिखरा पड़ा है ,
सोनी ने कहा किस्मत अच्छी थी कि वक्त रहते पती का फोन आ गया , जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया ,वहीं सोनी के परिजन की माने तो प्रधानमंत्री ने गरीबो के लिए ये उज्ज्वला योजना लाया जिससे गरीब के घर मे गैस चूल्हा जल सके ,लेकिन इस योजना के आड़ में गैस डिस्टिब्यूटर गैस के साथ जो चूल्हा दे रहे है वो काफी कमजोर किस्म का है ,जिसके कारण यह हादसा हुआ ,
अगर जल्द सरकार ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर पर लगाम नहीं लगाई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ,जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी
This post has already been read 8563 times!