नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले दलित उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 112वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, बाबू जगजीवन राम जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। बाबूजी ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, बल्कि स्वतंत्र भारत के विकास में भी योगदान दिया, विशेष रूप से कृषि, श्रम कल्याण, रेलवे और रक्षा में। उन्होंने गरीबों और दलितों के लिए अथक प्रयास किया।
This post has already been read 8444 times!