प्रधानमंत्री ने की रूसी टेनिस खिलाड़ी मेदवेदेव की तारीफ

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैच में हार के बाद भी उनका हौसला काबिल-ए-तारीफ है। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है। मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता।

बता दें कि मेदवेदेव को अमेरिकी ओपन के खिताबी मुकाबले में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दुनिया के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम, न्यूयॉर्क के आर्थर अशे में खेले गए पांच घंटे के रोमांचक फाइनल मुकाबले में नडाल ने मेदवेदेव को पांच सेट के मुकाबले में -5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया था। इस मुकाबले में जीत के लिए नडाल को काफी मसक्कत करनी पड़ी और उन्हें अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली।

उल्लेखनीय है कि 23 साल के मेदवेडेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। मरात साफिन के 2005 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं, जो मेन्स ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। साफिन के 2000 में ट्रॉफी हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भी वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं।

This post has already been read 11168 times!

Sharing this

Related posts