प्रधानमंत्री ने नम आंखों से दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। सुषमा के पार्थिव शरीर को देख भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नम आखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा हुआ है। इसके बाद अपराह्न तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके आवास धवनदीप बिल्डिंग में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित तमाम मंत्रियों और नेताओं का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा रहा।

सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके निवास पर लाया गया, जहां पर सुबह से ही नेतागणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते समय प्रधानमंत्री मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के आंखें नम हो गईं। इन नेताओं का कहना था कि सुषमा के असामयिक निधन से राजनीति में एक शून्यता आ गई है। श्रद्धांजलि देने वालों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलामनबी आजाद, दिग्विजय सिंह, मायावती और मुलायम सिंह आदि नेताओं ने अंतिम दर्शन किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, आडवाणी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, रीता बहुगुणा जोशी, संबित पात्रा, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, विजेन्द्र गुप्ता, रवि किशन, विदेशमंत्री एस. जयशंकर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, साध्वी निरंजना ज्योति, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह आदि ने सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

This post has already been read 6913 times!

Sharing this

Related posts