द हेग। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने भारत में हुए आम चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। यह जानकारी रविवार को अधिकारिक सूत्रों से मिली।
प्रधानमंत्री रूटे ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं। यहां भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने भारत और नीदरलैंड की जनता के लाभ के लिए मोदी के साथ दोस्ती और सहयोग की भावना के साथ मिलकर काम करने का विश्वास जताया।
This post has already been read 6737 times!