नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने मध्य प्रदेश के खंडवा से लोकसभा सदस्य नंद कुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने शोक सन्देश में कहा,” खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं। मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए और संगठनात्मक कौशल के साथ संसदीय कार्यवाही में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना।”
जेपी नड्डा ने अपने शोक संदेश में कहा “मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के निधन की खबर से मन व्यथित है। नंदकुमार जी का संपूर्ण जीवन प्रदेश, समाज व संगठन की सेवा के प्रति समर्पित रहा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चौहान का सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों, सांसदों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चौहान के निधन पर शोक जताया।
This post has already been read 4453 times!