प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रोहतक में, पशु मेला ग्राउंड एसपीजी के घेरे में

Prime Minister Modi in Rohtak on Sunday, animal fair ground under the siege of SPG

रोहतक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए गोहाना रोड स्थित पशु मेला ग्राउंड सज-धजकर तैयार है। वह रविवार को यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री इस ग्राउंड से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। शहर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने पशु मेला ग्राउंड को घेरे में ले लिया है। रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली स्थल पर मुख्य स्टेज के अलावा दो अन्य मंच बनाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं का दावा है कि चार लाख से अधिक लोग रैली में शिरकत करेंगे। रैली पूरी तरह इको फ्रेंडली होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है। शहर में एसपीजी के अलावा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने कमान संभाल ली है। सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा, डीजीपी मनोज यादव, एडीजीपी (सीआईडी) अनिल राव, आईजी संदीप खिरवार, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो, उपायुक्त आरएस वर्मा ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। सहकारिता मंत्री ने ग्रोवर ने कहा है कि प्रधानमंत्री की रैली भीड़ के लिहाज से अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर देगी। उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। अधिकारियों के बैठने के लिए मुख्य स्टेज के पीछे अलग व्यवस्था की गई है।

This post has already been read 8684 times!

Sharing this

Related posts