नई दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी एक फलदायक बातचीत हुई। हमने कोरोना से पैदा हुई स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है। साथ ही भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया।
This post has already been read 5113 times!