प्रधानमंत्री मोदी और सीएम रघुवर दास ने की मतदान की अपील, कहा-ईमानदार सरकार चुनें

  • कहा- परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने झारखंड का बहुत बड़ा नुकसान किया

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर मतदाताओं से मतदान की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादा ज्यादा लोग मतदान के लिए जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से युवाओं से मतदान के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्वीट में युवाओं से अपील की और कहा कि ईमानदार सरकार चुनें। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तीसरे चरण के मतदान में हिस्सा ले रही जनता को जोहार। आपका एक-एक वोट झारखंड के विकास को नई गति देगा। झारखण्ड को मजबूत, स्थिर और ईमानदार सरकार देगा। आप सभी से अपील है बड़ी संख्या में वोट करें।  तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर 309 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री की भी किस्मत का फैसला होगा। इस फेज में 32 महिलाएं भी मैदान में हैं।

युवा ही समृद्ध झारखंड की नींव

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से अपील है कि ईमानदार सरकार चुनें। परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने झारखंड का बहुत बड़ा नुकसान किया है। आप युवा ही समृद्ध झारखंड की नींव हैं।

This post has already been read 7064 times!

Sharing this

Related posts