नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्र को गुजराती नववर्ष की बधाई दी। दुनिया भर में गुजराती समुदाय आज नया साल ‘बेस्टु वरस’ मना रहा है। गुजराती कैलेंडर विक्रम संवत के अनुसार कार्तिक माह के पहले दिन ‘बेस्टु वरस’ मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में ट्वीट कर लोगों के सुस्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना करते हुए सबके जीवन में हर्ष और उल्लास के संचार के लिए अपनी शुभेच्छाएं प्रकट कीं।
अमित शाह ने समस्त देशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ ही गुजराती में ट्वीट कर नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी गुजराती भाई-बहनों को नया साल मुबारक। नया साल आपके जीवन में खुशी, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
This post has already been read 5536 times!