राष्ट्रपति 30 अक्टूबर को जामिया के वार्षिक दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली । जामिया मिल्लिया इस्लामिया 30 अक्टूबर,2019 को अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के विजिटर रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। मणिपुर की राज्यपाल और जामिया की चांसलर डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

वर्ष 2017 और 2018 में पास होने वाले 5000 से अधिक छात्रों, जिनमें लगभग 360 गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं, को इस मौके पर डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के एमएके पदौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश करने के अगले दिन यह समारोह होगा। विश्वविद्यालय के 99वें स्थापना दिवस के अवसर पर बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

This post has already been read 7263 times!

Sharing this

Related posts