इंचियोन। भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सिंधु को अमेरिका की झांग बेईवेन ने हराया। झांग ने 56 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु को 7-21, 24-22, 21-15 से शिकस्त दी। सिंधु ने झांग के खिलाफ पहला गेम 21-7 से अपने नाम कर लिया था। हालांकि इसके बाद झांग ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने 24-22 से दूसरे गेम को जीत लिया। मैच 1-1 से बराबर होने के बाद तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यहां सिंधु पिछड़ गईं और झांग ने इस गेम को 21-15 से जीत लिया। सिंधु के अलावा पुरूष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत भी पहले दौर में बाहर हो गए। वे डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसन के खिलाफ चोट के कारण दूसरे राउंड के दौरान रिटायर हो गए। वे पहला राउंड 9-21 से हार गए थे। दूसरे राउंड में भी प्रणीत 7-11 से पीछे चल रहे थे।
This post has already been read 6706 times!