प्रणव मुखर्जी ने मुंह मीठा कराकर पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने पहुंचे। प्रणव मुखर्जी ने उन्हें जीत की बधाई दी। उनका मुंह भी मीठा कराया। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि किन मुद्दों पर दोनों ने बातचीत की।

मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा किया। इस तस्वीर में प्रणब मुखर्जी पीएम मोदी को जीत की खुशी में दही खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्वीट कर पीएम ने लिखा कि प्रणब दा से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। उनका ज्ञान और दूरदर्शी क्षमता उन्हें बाकी नेताओं से काफी अलग बनाती है। वह एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने देश के लिए अमिट योगदान दिया है।

इस बार भाजपा को 303 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है, जबकि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए को 352 सीटें हासिल हुई है और एक बार फिर देश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की अगुआई में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

This post has already been read 6666 times!

Sharing this

Related posts