
रांची : झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इस्तीफे का कारण लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलना बताया है. प्रदीप यादव ने अपने पत्र में लिखा है “वर्तमान लोकसभा चुनाव में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी एवं महागठबंधन की ओर से मुझे प्रत्याशी बनाया गया था. परन्तु चुनाव में मुझे एवं पार्टी को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाने के कारण मैं पार्टी के प्रधान महासचिव पद से इस्तीफा देता हूं.
बता दें कि मंगलवार को ही पार्टी सुप्रीमों बाबूलाल मरांडी ने तत्कालीन प्रवक्ता रिंकी झा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में जांच पूरी होने तक पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा मांगा था.
This post has already been read 8031 times!