नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से दृश्यता घट जाने के कारण रविवार सुबह यहां 32 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा, ‘‘रविवार को खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 32 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खराब मौसम के चलते टी 3 हवाई अड्डे (दिल्ली) पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कहा जा सकता है कि ‘खराब मौसम’ यानी प्रदूषण है तो प्रवक्ता ने उसका ‘हां’ में जवाब दिया।
This post has already been read 7013 times!