देवघर । झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 16 दिसम्बर को मतदान हुआ। वहीं पांचवें चरण में जरमुंडी सहित 16 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने वाले हैं। इसी क्रम में पांचवें चरण के लिए जरमुंडी से निर्दलीय उम्मीदवार सीताराम पाठक के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए सोमवार को भाजपा के बागी विधायक और जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय सारवा पहुंचे।
सारवा हाईस्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए राय ने भाजपा के बागी नेता और जरमुंडी क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सीताराम पाठक के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि मेरी और भाजपा की दोस्ती कृष्णा-सुदामा की थी लेकिन भाजपा वालों ने इसको भी अहमियत नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में चार चरण की 65 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। जिसमें भाजपा को मात्र 10 से 12 सीटें आने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि 65 पार का नारा देने वाली सरकार 20 सीटों पर सिमट जाएगी।
This post has already been read 7875 times!