रांची । स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के चार पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और 19 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा । केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
धनबाद में पोस्टेड इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जायेगा। जबकि इंस्पेक्टर रमाकांत प्रसाद, एसआइ ज्योति प्रकाश, हवलदार जफर इमाम खान और शहीद चौकीदार छोटेलाल पासवान को (मरणोपरांत) वीरता पदक दिया जायेगा।
वहीं पुलिस सराहनीय सेवा पदक के लिए लोहरदगा में पदस्थापित मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, गुमला में पदस्थापित सिविल जमादार रणवीर प्रसाद सिंह, लोहरदगा में पदस्थापित स्टेनो सब इंस्पेक्टर अरूण कुमार भगत, रांची में सीआईडी में पदस्थापित एएसआई शंकरनाथ, बोकरो में पदस्थापित एएसआई श्यामल कुमार मंडल, एएसआई रतनलाल लायक, रांची में पदस्थापित एएसआई चितरंजन प्रसाद सिन्हा, कोडरमा में पदस्थापित एएसआई विजय कुमार रंजन, गोड्डा में पदस्थापित एएसआई मो जमाल अहमद, नेतरहाट के जंगलवार फेयर स्कूल में पदस्थापित हवलदार जेरॉम बाखला, रांची के जैप-10 में पदस्थापित हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, दिनेश प्रसाद, इफ्तेखार खान और पलामू जिले में पदस्थापित हेड कांस्टेबल निरंजन भगत, खूंटी में पदस्थापित हवलदार रामेश्वर सिंह यादव, इरकान कुजूर, पुष्पा टोप्पो तथा चतरा में पदस्थापित हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और पलामू में पदस्थापित कांस्टेबल मो अमजद खान शामिल हैं।
This post has already been read 9336 times!