कार चोरी कर तीन बार अरेस्ट करने के लिए किया फोन, बीयर शॉप से पुलिस ने गिरफ्तार किया

जॉर्जिया। अमेरिका में एक शख्स ने अपराद करने के बाद खुद पुलिस को तीन बार फोन किया और पकड़ने की मांग की। जॉर्जिया में पुलिस ने खुद इस घटना की पुष्टि स्थानीय मीडिया से की। घटना शुक्रवार की है जब थॉमस काउंटी शेरिफ पुलिस अधिकारियों के पास एक शख्स ने फोन किया और कहा कि उसने कार चोरी की है, उसे आकर पकड़ा जाए। पुलिस टीम ने बताया, ‘शुक्रवार को हमारे पास फोन आया और दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने बताया कि उसने एक कार चोरी की है। वह बॉस्टन से करीब 20 किमी. दूरी पर है और उसे आकर अरेस्ट किया जाए।’ इस सूचना के बाद बोस्टन पुलिस ने 29 साल के कार चोर के आरोरी राशेड लैंकफोर्ड की तलाश क, लेकिन वह वहां नहीं मिला। लैंकफोर्ड ने इसके कुछ देर बाद पुलिस को फिर फोन किया और गिरफ्तार करने के लिए बुलाया। हालांकि, तीसरी बार उसने बीयर की एक दुकान से पुलिस को फोन किया और कहा कि उसे अरेस्ट किया जाए। इसके बाद पुलिस ने आखिरकार बीयर की दुकान से उसे अरेस्ट कर लिया। लैंकफोर्ड ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने बीयर की दुकान तोड़ दी और उसमें घुसा और बीयर भी चुराई।

This post has already been read 6090 times!

Sharing this

Related posts