पीएम प्रसाद बने बीसीसीएल के नए प्रबंध निदेशक

धनबाद एनसीएल के निदेशक तकनीकी पीएम प्रसाद को बीसीसीएल का नया प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है। प्रसाद योगदान करने की तिथि से अगले पांच साल तक या अवकाश ग्रहण करने या किसी नए आदेश जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे। यह आदेश शुक्रवार निर्गत हुआ है। उल्लेखनीय है कि स्थायी प्रबंध निर्देशक टीके लाहिड़ी के यहां से जाने के बाद लगभग दो वर्षों तक कोल इंडिया का यह महत्वपूर्ण अंग प्रभारी प्रबंध निदेशक के भरोसे चलता रहा। लाहिड़ी के बाद एन कुमार और गोपाल सिंह कुछ महीनों तक प्रभार में रहे। फिर अजय कुमार सिंह बतौर स्थायी सीएमडी तो आये पर अल्प समय में उन्हें डिमोट होकर डब्ल्यू.सी.एल. का महाप्रबंधक बनना पड़ा। फिर से एकबार गोपाल सिंह को प्रभार मिला। फिलहाल शेखर शरण प्रभारी प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।

This post has already been read 9930 times!

Sharing this

Related posts