लोकसभा 2019 चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर एक कांग्रेस नेता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद एपी अब्दुल्ला कुट्टी से जवाब मांगा था। केपीसीसी ने बयान में कहा कि अब्दुल्ला कुट्टी अपने बयान पर अड़े रहे और पार्टी का मजाक उड़ाया।
पार्टी और कार्यकर्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दरअसल कुट्टी ने बयान में कहा था कि पीएम मोदी की जीत दिखाती है कि जनता ने उनके विकास के अजेंडे को स्वीकार किया है। पीएम की कामयाबी का राज है कि उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाया है।
कुट्टी ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसका शीर्षक था ”नरेंद्र मोदी की शानदार जीत पर”।इसमें अब्दुल्ला ने लिखा, सिर्फ विपक्ष ही नहीं बीजेपी के नेता भी भगवा पार्टी की बंपर वोटों से जीत पर हैरान रह गए।
This post has already been read 7245 times!