रांची। झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि राजेन्द्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) की सुरक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह पुलिस के हाथों में रहेगी। रिम्स की सुरक्षा को लेकर तीन शिफ्ट में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे।
चौबे गुरुवार को रिम्स का निरीक्षण करने और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सैप के जवानों का बैरक भी देखा।
साथ ही सभी तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान पाया कि रिम्स में मॉनिटरिंग का अभाव है और सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने रिम्स के निदेशक दिनेश कुमार सिंह के साथ बैठक की। साथ ही सुरक्षाकर्मियों और मरीजों से भी बातचीत की। डीजीपी के निरीक्षण के दौरान डीआईजी अमोल बेनूकांत होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स का औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद बुधवार को रिम्स को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की थी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सक्रिय दलालों के खिलाफ सख्ती ने निपटने का निर्देश दिया था। साथ ही रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए डीजीपी को निदेश दिया था।
This post has already been read 6237 times!