हरमू नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी : सचिव

रांची। हरमू नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राज्य के नगर विकास सचिव ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की। साथ ही परामर्शी एवं संवेदक कंपनियों से इस कार्य में सहयोग लेने का निर्देश दिया।मंगलवार को तपोवन मंदिर के निकट हरमू नदी के किनारे नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुडको के अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया गया I इस मौके पर उन्होंने पौधों की सुरक्षा एवं रखरखाव की जवाबदेही भी तय करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में सभी परामर्शी एवं संवेदक कंपनियों से इस कार्य में सहयोग लिया जायेI
सचिव ने निर्देश दिया कि नदी के किनारे रहने वालों के साथ बैठक कर नदी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाये I नदी की सुरक्षा के लिए नदी के किनारे पौधरोपण के साथ बड़े हेज लगवाये जाएंI हेज से मिट्टी का कटाव नहीं होगा साथ ही लोग नदी में कचरा नहीं फेंक पाएंगेI सचिव ने कहा कि नदी के तट पर जहां पुल हैं, वहां ऊंंची जाली का स्क्रीन लगवाएं ताकि लोग नदी में कूड़ा-कचरा नहीं फेंक पायें Iउन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 10.50 किलोमीटर में शहरी क्षेत्र में नदी के किनारे वृक्षारोपण किया जायेगाI वृक्षारोपण का काम और रखरखाव की जवाबदेही जुडको के साथ कम करने वाली परामर्शी एवं  संवेदक  कंपनिया करेंगी I इस क्रम में एल एंड टी, टाटा ग्रुप, जिन्दल ग्रुप, साहपुरजी – पालनजी और जुडको की ओर पौधरोपण किया जायेगा I वृक्षारोपण करने वाली एजेंसिया ही नदी के किनारे रहने वाले लोगो के साथ बैठक कर उनको नदी की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगी I मंगलवार को रौपे गये पौधे एल एंड टी ने उपलब्ध कराये I सभी एजेंसियोंं को नदी के किनारे दो-दो किलोमीटर में वृक्षारोपण करने एवं रखरखाव का जिम्मा दिया जायेगा I फिलहाल लगभग 15 हजार पौधरोपण किया जायेगा I बैठक में परियोजना निदेशक प्रशासन डीडी मिश्र, परियोजना निदेशक तकनीकी, राजीव कुमार वासुदेवा, परियोजना निदेशक जलापूर्ति तनवीर अख्तर, महाप्रबंधक जलापूर्ति एसएस सेनगुप्ता व समार्ट सिटी रांची के जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार परमार सहित कई अन्य पदाधिकारियो ने वृक्षारोपण किया I

This post has already been read 7011 times!

Sharing this

Related posts