वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का हुआ समापन

रांची। झारखण्ड प्रदेश शौण्डीक संघ के तत्वावधान में राँची जिला के सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यक्रम कर पिछले महीनों दिन से चली आ रही वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे समाज के सक्रिय स्वयंसेवक के माध्यम से 10 वृक्ष गांव में लगाने के लिए दिया गया है।पिछले महीनों दिन से चली आ रही इस वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में हजारों हजार वृक्ष लगाया गया।शौण्डीक जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ भी वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण किया गया।कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सिल्ली स्थित रामालय गेस्ट हाउस में प्रदेश महासचिव उमेश साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए बीरेन्द्र साहू जी को प्रदेश मंत्री एवं दिलीप नाथ साहू जी अध्यक्ष गुमला जिला शौण्डीक संघ के दायित्व को बढ़ाते हुए झारखण्ड प्रदेश शोण्डीक संघ के इकाई के रूप में प्रदेश युवा शौण्डीक संघ का प्रदेश संयोजक का पद पर मनोनयन किया गया है तथा जल्द पूरे प्रदेश का दौरा कर युवाओं को संगठन के मुख्य धारा में जोड़ते हुए एक प्रदेश युवा शौण्डीक संघ का सशक्त संगठन जल्द बनाने का जबाब देहि दिया गया है।सिल्ली में सम्पन्न आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी मुकेश साहू, रमेश साहू, उदय साहू थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष, उमेश साहू प्रदेश महासचिव, आलोक साहू, अजित साहू, ओसेसर साहू, रमन साहू, सतीश गुप्ता, सुमन साहू, मुकेश साहू, बिदाधर साहू, प्रदीप साहू, राजन साहू, बलराम साहू, मुरलीधर साहू, निर्मल साहू, राधेश्याम साहू, गणेश साहू, भूपेन भगत, संजय भगत, रामलाल साहू, श्रीधर साहू, महेन्द्र साहू लातेहार, अरुण कुमार, मिथलेश प्रसाद, कुणाल साहू, बद्री गुलशन, मुकेश साहू, बिनोद कुमार, बिनोद साहू, संजय साहू, अरबिंद गुप्ता, शैलेन्द्र साहू, बिजय प्रसाद, मोहन प्रसाद साहू, संतोष साहू, रतन गुप्ता , अरुण प्रसाद साहू, के अलावे सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद धन्यवाद ज्ञापन सतीश गुप्ता ने दिया उसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

This post has already been read 6015 times!

Sharing this

Related posts