असम की घटनाओं पर अखबारों में प्रकाशित फोटोग्राफ परेशान करने वाली: सुबोधकांत

रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएबी) के विरुद्ध गुवाहाटी में मंगलवार को किये गये जनतांत्रिक प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई घोर आपत्तिजनक है।

सहाय ने बुधवार को कहा कि इस सम्बन्ध में अखबारों में प्रकाशित फोटोग्राफ परेशान करने वाले हैं। सहाय ने मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अब भी समय है कि वह गंभीरता बरते और आनन -फानन में इस बिल को पारित करने की बजाय व्यावहारिक बने। जिस प्रकार इसका विरोध दिख रहा है, उससे सरकार का कदम मूर्खतापूर्ण लगता है। सहाय ने कहा कि उन्हें डर है कि सरकार की इस जिद से कहीं गृह युद्ध की स्थिति ना पैदा हो जाये। इस बिल पर और अधिक बहस की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया और अन्य माध्यमों में आम लोगों की बातों को भी सामने आना चाहिए। जल्दबाज़ी में लिये गये अधिकांश फैसले को गलत बताते हुए सहाय ने कहा कि इस निर्णय और गुस्से में लिये गये निर्णय में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे भगवान से यह प्रार्थना करते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि आये। सरकार से लगातार घट रही घटनाओं से सबक लेने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का समर्थन नहीं करने वालों द्वारा इस्तीफा देना अनेक सवाल खड़े करता है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सारा प्रयास रोजगार सृजन की ओर लगाना चाहिए, ताकि बेरोजगारी की समस्याओं का समाधान हो और गिरती अर्थव्यवस्था को रफ़्तार मिले। जमीनी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि भाषणों में केवल राजनीतिक विषयो की चर्चा करने से समस्या का कोई समाधान नहीं होगा, न ही बड़ी-बड़ी बात करने से बल्कि देश की समस्याओंं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। झारखंड में कांग्रेस-झामुमो की गठबंधन की सरकार बनने की बात दोहराते हुए सहाय ने कहा कि जब झारखंड में नई सरकार बन जायेगी, भले ही मोदी कितने भी जुमले बोलें। उन्होंने कहा कि अभी भी वक़्त है और यदि मोदी वास्तव में असली राष्ट्रवादी हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर हों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाली योजनाओं को सामने लाये, जिसे सभी पसंद करें न कि एनआरसी जैसे मुद्दों पर देश को बांट दें।

This post has already been read 6613 times!

Sharing this

Related posts