नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का रुख रहा जबकि डीजल की कीमत स्थिर रहीं। पेट्रोल की कीमत में आज पांच पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गयी। देश की अग्रणी तेल एवं विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 72.60 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल 65.75 रुपए प्रति लीटर है। वाणिज्यिक नगरी में पेट्रोल 75.28 रुपए और डीजल 68.96 रुपए रहा । दो अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में पेट्रोल 75.32 रुपए और चेन्नई में 75.45 रुपए प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल के भाव क्रमश: 68.16 रुपए और 69.50 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
This post has already been read 10877 times!