नई दिल्ली। आज सप्ताह का पहला दिन आम आदमी के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों कमी देखने को मिली है।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल व डीजलों की कीमतों में कटौती की है। हालांकि डीजल के दाम में 2 दिन बाद यह कटौती की गई है। ऑयल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 9 पैसे व 5 पैसे प्रति लीटर तक दाम घटाए हैं।
पेट्रोल की नई दर
सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 72.65 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं अन्य शहर कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.37 मुम्बई में 78.33 और चेन्नई में 75.50 रुपये प्रति लीटर दाम हैं।
डीजल की नई दर
राजधानी दिल्ली में 5 पैसे और चेन्नई में 2 पैसे प्रति लीटर डीजल सस्ता हुआ है। जबकि मुंबई और कोलकाता में डीजल के दामों में 3 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। डीजल की दामों में कमी के चलते दिल्ली में आज 65.75, चेन्नई में 69.50 , मुंबई में 68.96 और कोलकाता में 68.16 रुपए प्रति लीटर पर तेल उपलब्ध है।
कच्चे तेल में कमजोरी
सोमवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में करीब आधा फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. डब्ल्यूटीआई 56 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और और ब्रेंट क्रूड 61.35 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल नवंबर वायदा 78 रुपये की मजबूती के साथ 3,931 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
This post has already been read 6853 times!