इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के नये कानून से लोग भयभीत : झामुमो

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के जल, जंगल और जमीन को कॉर्पोरेट के हवाले कर इंडियन फॉरेस्ट एक्ट का एक नया कानून लाया जा रहा है, इससे राज्य के लोग भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 14 हजार स्कूल को बंद कर दिया गया। उसकी जगह नयी शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।

सुप्रीयो सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, मंदिर के बाहर शराब की दुकान खोली गई हैं। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर को चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जमशेदपुर में भाजपा द्वारा दो नवम्बर को छठ की शाम के अर्घ्य के दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। अमूमन लोग पर्व के दिन भक्ति या जागरण में लीन रहते हैं लेकिन भक्ति के नाम पर मुंबई से कलाकार को लाकर आधुनिक गानों पर ठुमके लगाए गए। जबकि इस कार्यक्रम के पोस्टरों में छठ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लिखा हुआ था।

उन्होंने झाविमो के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि बाबूलाल एक परिपक्व नेता रहे हैं। हम चाहते हैं सभी पार्टियां कुछ सांगठनिक त्याग कर इस गठबंधन का हिस्सा बने।

This post has already been read 6907 times!

Sharing this

Related posts