कोलकाता । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वहां के एक बड़े नेता और रणनीतिकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पाकिस्तान का हमदर्द बताया है। इसे लेकर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बनर्जी पर एक बार फिर पाकिस्तान परस्ती का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पाकिस्तानी नेता की स्वीकारोक्ति ने ममता बनर्जी की पाकिस्तान परस्ती पर मुहर लगा दी है।
दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है जो पाकिस्तान के एक बड़े टीवी चैनल पर हो रहे डिबेट का है। उसमें पैनलिस्ट के तौर पर पाकिस्तान के मशहूर नेता और पत्रकार मुशाहिद हुसैन बैठे हुए हैं। मुशाहिद वहां के मशहूर रणनीतिकार भी हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने का जिक्र करते हुए एंकर उनसे पूछता है कि इस मामले पर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी हो गई है। कोई भी देश पाकिस्तान की मदद नहीं कर रहा। ऐसे में ऐसा क्या उपाय है कि जंग भी ना हो और कश्मीर भी भारत से आजाद हो जाए? इस पर जवाब देते हुए मुशाहिद हुसैन कहते हैं, “भारत एक बहुत बड़ा देश है। वहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं। उनमें अरुंधति रॉय, ममता बनर्जी, कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां और दलित पार्टियां ऐसी हैं जो पाकिस्तान के लिए हमदर्द हैं। हमें ऐसे लोगों से संपर्क साधना होगा और अपने पक्ष में माहौल बनाना होगा।
वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के साथ-साथ ममता बनर्जी की कड़ी निंदा हो रही है। मंगलवार को “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी काफी पहले से कहती रही है कि ममता बनर्जी पाकिस्तान परस्त हैं और पाकिस्तान के राजनेता के बयान ने पार्टी के दावे पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से पाकिस्तान को कोई समर्थन नहीं मिला लेकिन भारत से ममता बनर्जी उनका मोहरा बन चुकी हैं। सिन्हा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है बल्कि जब भी केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाया है तो अगर किसी ने सबसे पहले उसके खिलाफ आवाज बुलंद की है तो वह ममता बनर्जी हैं। जब भी राष्ट्रहित में केंद्र सरकार का कोई फैसला होता है तो ममता बनर्जी उसकी मुखालफत करने वाली पहली नेता होती हैं। आज पाकिस्तान के राजनेता और राजनीतिक रणनीतिकार के बयान ने इनकी पोल खोल दी है। सिन्हा ने ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा कि बंगाल के लोग उनसे उब चुके हैं। बनर्जी की प्रसिद्धि पाकिस्तान में बढ़ रही है इसीलिए उन्हें वही जाकर चुनाव लड़ने के बारे में सोचना चाहिए।
This post has already been read 9437 times!