इस्लामाबाद। पूरा विश्व जहां चंद्रयान 2 को चंद्रमा पर भेजने के इसरो के प्रयास की प्रशंसा कर रहा है, वहीं पाकिस्तान नुक्ताचीनी से बाज नहीं आ रहा है। पहले वहां के विज्ञाम मंत्री फवाद चौधरी ने इसकी तुलना खिलौने से कर दी थी और अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने इसकी कीमत 100 गुना ज्यादा बता दी है। इसके बाद से गफूर ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। गफूर ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ”भारत सरकार ने चंद्रयान-2 से संपर्क टूटने के बाद करीब 900 अरब रुपये का नुकसान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में संपर्क टूटने से कितना नुकसान हुआ ? बहुत ज्यादा, सिर्फ पैसों का ही नहीं! इंशा अल्लाह!” बस आसिफ गफूर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी गलती पकड़ ली। दरअसल, भारत के मिशन चंद्रयान-2 का कुल बजट 973 करोड़ रुपये है और आसिफ गफूर इसे 900 अरब बता रहे हैं जो 100 गुना ज्यादा है। लोगों ने गफूर की इस टिप्पणी पर ट्वीट करके लिखा, ”पहले प्राइमरी स्कूल जाइए और बेसिक मैथेमौटिक्स सीखिए। हम किसा अन्य दिन स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी पर बात करेंगे।” इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इन्हें मिलियन और बिलियन में अंतर समझाया।
This post has already been read 6685 times!