पाक ने कहा मलीहा लोधी को हटाया नहीं गया बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया था

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि मलीहा लोधी को हटाया नहीं गया बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हो जाने की वजह से संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर उनकी जगह मुनीर अकरम को यह पद दिया गया है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री इमरान खान ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए इस हफ्ते अकरम को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के नये स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया। अकरम को भारत विरोधी सख्त रुख के लिए जाना जाता है। खान के न्यूयॉर्क से लौटने के एक दिन बाद अकरम की नियुक्ति की घोषणा की गई। खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। डॉन समाचार-पत्र ने खबर दी कि विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के हालिया सत्र में खान के “सफल भागीदारी” के लिए लोधी को शुक्रवार को श्रेय दिया था और इससे इनकार किया कि उन्हें पद से हटाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मौहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि लोधी ने “अपना कार्यकाल” पूरा कर लिया है। फैसल ने संयुक्त राष्ट्र में दूत बदले जाने के पीछे के कारणों को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बाद ट्वीट किया, “इन आरोपों में जरा भी सचाई नहीं है कि डॉ लोधी को किसी कारण से ‘हटाया’ गया।” प्रवक्ता ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा कि निवर्तमान दूत ने “निष्ठा एवं जिम्मेदारी से पाकिस्तान को सेवा दी और कौशल एवं समर्पण के साथ प्रधानमंत्री के यूएनजीए के सफल दौरे का आयोजन किया।” पूर्व में पत्रकार रही लोधी ने करीब साढ़े चार साल तक संयुक्त राष्ट्र में दूत के तौर पर सेवा दी। अकरम के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि वह, “संयुक्त राष्ट्र महासभा के बाद वह पद छोड़ने की योजना बना रहीं थीं।” अकरम (74) एक अनुभवी राजनयिक रहे हैं और उनकी गिनती उन दूतों में होती है जो भारत के प्रति सख्त रुख रखते हैं।

This post has already been read 6011 times!

Sharing this

Related posts